scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: यूपी में फुल एक्शन में BJP, CM फेस पर प्रियंका गांधी का यू-टर्न

UP Election: यूपी में फुल एक्शन में BJP, CM फेस पर प्रियंका गांधी का यू-टर्न

बीजेपी नेताओं का अहम पड़ाव है पश्चिमी यूपी. माना जाता है कि सत्ता की सीढ़ी 136 सीटों वाले इस इलाके से होकर जाती है. लिहाजा बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में पूरी ताकत झोंक दी है. गृहमंत्री अमित शाह का कैराना में डोर-टू-डोर कैंपेन है तो पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी बिजनौर और गजरौली में कार्यक्रम है. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ और बुलंदशहर में चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. दूसरी ओर बीजेपी ने आज सुबह ही 403 सीटों के लिए 403 एलईडी रथों को रवाना किया है. शुक्रवार को कांग्रेस ने यूपी के लिए युवा घोषणापत्र जारी किया था. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में बतौर सीएम उम्मीदवार खुद के आगे होने का संकेत दिया था, लेकिन आज प्रियंका अपने दावे को लेकर असमंजस में दिखीं. देखें ये न्यूज बुलेटिन.

BJP is in full action in UP. From today election campaign has started in Western UP. Amit Shah did a door-to-door campaign in Kairana, while party president JP Nadda held programs in Bijnor and Gajrauli. CM Yogi attended the election program in Aligarh and Bulandshahr. BJP dispatched 403 LED chariots for 403 seats today. Priyanka Gandhi took a U-turn on CM's face of UP.

Advertisement
Advertisement