scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के महापंचायत के जरिये UP Election में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी?

किसानों के महापंचायत के जरिये UP Election में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी?

यूपी के मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत होनी है और इस महापंचायत से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है. मंच तैयार है, किसान मुजफ्फरनगर के लिए कूच कर चुके हैं. इस पंचायत को धर्मयुद्ध बताकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान हो चुका है. मुजफ्फरनगर में मंच सज चुका है, पंडाल तैयार है, अब बस किसानों के शक्ति प्रदर्शन का इंतजार है. क्या किसान महापंचायत से पूरे यूपी में बीजेपी के खिलाफ माहौल बनेगा? क्या किसानों के दमखम से यूपी चुनाव में बड़ा उलटफेर करने की रणनीति तैयार कर ली गई है? देखें ये खास रिपोर्ट.

Kisan Mahapanchayat is to be held in Muzaffarnagar today and before this Mahapanchayat, the politics have heated up. Through this Mahapanchayat, a battle has been declared across the country. Will Kisan Mahapanchayat create an atmosphere against BJP in UP? Has a strategy been prepared to change the vote equations in the UP elections? Watch this report.

Advertisement
Advertisement