उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. रोजाना रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक 500 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों में कोरोना कर्फ्यू रहेगा. यूपी के 5 शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबात हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ यूपी सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. यूपी सरकार ने इससे पहले भी लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया था. देखें रिपोर्ट, सईद अंसारी के साथ.
The Uttar Pradesh government on Tuesday announced a statewide weekend lockdown to curb the rising number of Covid-19 cases in the state. The weekend lockdown will come into force from April 24. Besides, the government has also ordered that night curfew will continue in all the 75 districts from 8 PM to 7 AM daily. In this video we will try to find out that how lockdown may prevent Covid-19 spread?