कोरोना को लेकर फौरी तौर पर कम पड़ते केस के बीच नए आंकडों ने फिर से लोगों की फिक्र बढ़ा दी है- पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए बीमार 3 लाख 62 हजार तक जा पहुंचे हैं तो चार हजार एक सौ से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है. दिल्ली- महाराष्ट्र -कर्नाटक और दक्षिण के राज्य ज्यादा कहर झेल रहे हैं. इन सबके बीच ऑक्सीजन से लेकर वैक्सीन की कमी तक ने हालात को बद से बदतर बना दिया है. यूपी में भी वैक्सीन,ऑक्सीजन ने अभियान को सुस्त कऱ रखा है. राज्य के स्वास्थय मंत्री खुद मानते हैं कि वैक्सीन की कमी के चलेत ग्लोबल टेंडर का रास्ता पकड़ना पड़ा है. देखें
India is currently in the third phase of the nationwide vaccination drive where people above the age of 18 years are getting vaccinated. However, the nation is facing a big shortage in the number of vaccines delivered as demand has surged in the face of rising number of Covid-19 cases. Watch what UP health minister said on vaccine availability.