scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata बांग्लादेशी बन गईं, आतंकियों के इशारे पर कर रहीं काम: UP Minister

Mamata बांग्लादेशी बन गईं, आतंकियों के इशारे पर कर रहीं काम: UP Minister

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिस वजह से राज्य में राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो चुकी हैं. रैलियों और रोड शो का दौर भी शुरू हो चुका है. एक ओर जहां टीएमसी अपना किला बचाए रखने में लगी हुई है तो वहीं बीजेपी पश्चिम बंगाल की जंग फतेह करने की हरसंभव कोशिश कर रही है. बंगाल की इस राजनीतिक जंग पर पूरे देश की नजर है. बंगाल के बाहर भी तमाम बीजेपी नेता टीएमसी और खासकर सीएम ममता बनर्जी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को यूपी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एक विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'बांग्लादेशी' और 'इस्लामिक आतंकवादी' तक कह डाला. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

UP Minister Anand Swaroop Shukla has called Mamata Banerjee an 'Islamic terrorist' and claimed the West Bengal Chief Minister will have to take refuge in neighbouring Bangladesh when the assembly elections in her state gets over. The assembly polls in West Bengal are due in April and the BJP is working to wrest power in the state. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement