यूपी के मुजफ्फरनगर के एक गांव में बच्चे को स्कूल में अलग तरह की दी गई सजा को लेकर सियासी बवाल शुरु हो गया. शिक्षक की तरफ से की जा रही धर्म से जुड़ी टिप्पणी वायरल है. घटना के बाद स्कूल ने बच्चे के परिवार के साथ समझौता कर लिया था लेकिन वायरल वीडियो की वजह से ये सुर्खियों में आ गया. अब इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. देखें ये एपिसोड.
A case has been registered against UP's Muzaffarnagar teacher for asking students to slap Muslim classmate. A viral video showing a teacher in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar asking students to slap a fellow classmate has sparked outrage. An FIR against various sections was registered against the teacher. Watch this episode.