कोरोना की नई लहर ने अब पूरे देश को जकड़ लिया है, हर बीतते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहा है. महाराष्ट्र तो अगले 15 दिनों तक एक तरह के लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में पहुंच गया है, लेकिन बाकी राज्य जहां हालात बिगड़ रहे हैं, वहां क्या होगा, खासकर यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों में? वहीं चुनावी राज्यों खासकर बंगाल में कोरोना पर साफ लापरवाही दिखाई दे रहीं हैं. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.