उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन में कहा गया है कि अब हर एनकाउंटर की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी. यह कदम यूपी पुलिस ने पारदर्शिता बढ़ाने और जवाबदेही तय करने के लिए उठाया है. इससे उम्मीद है कि एनकाउंटर के दौरान होने वाली किसी भी गतिविधि का विस्तृत रिकॉर्ड बनाया जा सकेगा.