scorecardresearch
 
Advertisement

अतीक अहमद को ले जाया जा सकता है प्रयागराज, साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस

अतीक अहमद को ले जाया जा सकता है प्रयागराज, साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस

अतीक अहमद को लेने यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई. अतीक अहमद को अभी साबरमती जेल में रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा सकता है. अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है. उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस मामले में फैसला आना है जिसमें अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं.

A team of the UP Police was sent to Gujarat's Sabarmati Jail on Sunday to take custody of the accused of Raju Pal and Umesh Pal murder case, Atiq Ahmed and take him to Prayagraj, where he will be produced before a court in connection with a kidnapping case in which he is an accused.

Advertisement
Advertisement