संसद में महाकुंभ को लेकर हंगामा दिखा. जहां आज सदन शुरु होते ही कुंभ भगदड़ को लेकर चर्चा की मांग विपक्ष की तरफ से की गई. चर्चा तो नहीं हुई लेकिन जिस कुंभ भगदड़ में मृतकों की संख्या तक बताने में भगदड़ के दिन प्रशासन को 17 घंटे लग गए थे. वहां अब साजिश का दावा किया जाने लगा है. सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि हादसे की जांच चल रही है और साजिश की बू आ रही है. देखें.