scorecardresearch
 
Advertisement

Adhir Ranjan on President Murmu: राष्ट्रपति मुर्मू पर अधीर के बयान पर बवाल, बीजेपी की महिला सांसदों का हंगामा

Adhir Ranjan on President Murmu: राष्ट्रपति मुर्मू पर अधीर के बयान पर बवाल, बीजेपी की महिला सांसदों का हंगामा

राष्ट्रपति पर कांग्रेस के अधीर रंजन के बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में जबरदस्त नारेबाजी की और कांग्रेस से लेकर ममता को घेरा. अधीर रंजन ने द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान दिया था और उसके बाद बीजेपी हमलावर मूड में है. स्मृति इरानी ने तो यहां तक कहा कि कांग्रेस को आदिवासी राष्ट्रपति बर्दाश्त नही. अब अधीर कह रहे है कि गलती से ये विवादित शब्द वो बोल गए.

Adhir Ranjan had given a controversial statement about Draupadi Murmu and after that BJP is in attacking mood. Smriti Irani even said that Congress does not tolerate tribal president. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement