राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपत्नी शब्द इस्तेमाल करने पर माफी मांग सकते हैं अधीर रंजन चौधरी. लेकिन इस मुद्दे पर बीजेपी ने बेहद आक्रामक अंदाज रुख अपना लिया है. बीजेपी सीधे सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है. संसद के बाहर और अंदर स्मृति ईरानी ने बेहद आक्रामक अंदाज में इस मुद्दे को उठाया है. इन सबके बीच सोनिया गांधी ने बयान जारी किया है कि अधीर रंजन पहले ही माफी मांग चुके हैं लेकिन बीजेपी अपनी मांग पर डटी हुई है.
While Adhir Ranjan Chowdhury maintained that he 'regrets' his 'slip of tongue', Union minister Smriti Irani on the partylines demanded an apology from Sonia Gandhi. Watch this video to know what Sonia Gandhi has said.