विपक्ष के गठबंधन वाले नाम पर संग्राम तो मचा ही है मगर पिछले चार दिन से संसद भी सांसदों के शोर से गूंज रही है. संसद चलती कम है ठप ज्यादा रहती है. रोज की तरह आज भी संसद में मणिपुर को लेकर खूब हंगामा बरपा. विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी संसद में आकर मणिपुर पर अपना बयान दें, मगर सरकार कह रही है कि विपक्षी दल बेवजह हंगामा कर रहे हैं.