अमेरिका एक बार फिर खूनी गोलीबारी का गवाह बना है. इस बार सनकी बंदूकधारी ने कोहराम मचाया टेक्सास के उवाल्डी स्थित रॉब एलिमेंट्री स्कूल में. 18 साल के बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 18 बच्चों की मौत हो गई. तीन अन्य लोग भी मारे गए हैं. पुलिस के ऑपरेशन में हमलावर भी ढेर हो गया. कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की कायराना हरकत फिर सामने आयी है. श्रीनगर के सौरा इलाके में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग करते हुए एक पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी और उनकी नौ साल की मासूम बेटी पर गोलियां बरसा दी. सैफुल्लाह की बाद में मौत हो गई जबकि उनकी बेटी मौत से जंग लड़ रही है. मौके पर खड़े लोगों के चेहरों पर खौफ साफ दिख रहा है. देखें खबरें खास अंदाज में.
Another incident of firing took place in America yesterday. An 18-year-old gunman opened fire in which 21 people including 18 children were killed. Terrorists opened fire on a policeman Saifullah Qadri and his nine-year-old daughter in Srinagar. Watch fast news in less than a minute.