अमेरिका में बुधवार को जो हड़कंप मचा वो पहले कभी नहीं हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद को चारों ओर से घेर लिया. ट्रंप समर्थक बड़ी तादाद में कैपिटल बिल्डिंग के बाहर नारेबाजी कर रहे थे और उन्हें रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने भी मजबूत घेरा बना था. लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुईं और सुरक्षा घेरा तोड़कर ट्रंप समर्थक संसद में दाखिल होने में कामयाब रहे. इस वीडियो में देखें किस तरह ट्रंप समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में दाखिल हो रहे हैं और सुरक्षाकर्मी बेबस होकर पीछे भाग रहे हैं.