अमेरिकी अदालत ने अगस्त 2024 में फैसला सुनाते हुए भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी। अब भारत इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रहा है ताकि राणा को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके। राणा पर गंभीर आरोप है कि उसने 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की सहायता की थी। इस फैसले के तहत अब अगले कुछ महीनों में राणा को भारत लाए जाने की संभावना है, जिससे न्याय प्रणाली आगे बढ़ सकेगी।