मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिकी अदालत ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. राणा पर आरोप है कि उसने हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली की मदद की थी. एनआईए ने 2008 में लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए हमले में राणा की भूमिका के लिए अमेरिका से उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी. भारत सरकार की कोशिशों के बाद अब राणा को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.