अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों के मामले पर बड़ा विवाद छिड़ गया है. विपक्ष ने इसे भारत का अपमान बताते हुए सरकारी विमान भेजने की मांग की है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को वापस लाने के लिए सरकार को विमान भेजना चाहिए? इनमें 48 लोग 25 साल से कम उम्र के हैं, जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है. ये लोग 40 लाख से 1.5 करोड़ रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका गए थे. क्या इन्हें वापस लाने का खर्च टैक्सपेयर्स को उठाना चाहिए?