scorecardresearch
 
Advertisement

America में खरबों Dollar के Budget का ब्लू प्रिंट पास, Joe Biden ने सांसदों को दी बधाई

America में खरबों Dollar के Budget का ब्लू प्रिंट पास, Joe Biden ने सांसदों को दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खरबों डॉलर के बजट का ब्लू प्रिंट संसद में पास कराने को लेकर डेमोक्रेट सांसदों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी है. उन्होने हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव में ये बिल पास होने को एक ऐसा सार्थक कदम बताया है जो ऐतिहासिक निवेश के ज़रिए अमेरिका में बड़ा बदलाव लाएगा, लोगों पर से टैक्स का बोझ घटाएगा और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करेगा. सांसदों का एक समूह 3.5 ट्रिलियन डॉलर की इस योजना का विरोध कर रहा था. वहीं, अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में रिपोर्ट पेश की. मौजूदा प्रतिबंधों को वेनेजुएला की आबादी के खिलाफ बताया अपराध. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें वीडियो.

The U.S. House adopted a dollar 3.5 trillion budget resolution Tuesday after a White House pressure campaign and assurances from Speaker helped unite fractious Democrats to move ahead on the core of President Joe Biden’s economic agenda. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement