scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban से China की यारी पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden? देखें

Taliban से China की यारी पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden? देखें

अफगानिस्तान में तालिबान की इस्लामिक अमीरात की सरकार में कई मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के शामिल होने से पूरी दुनिया चिंतित है. अफगानिस्तान के नए गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी पर तो अमेरिका ने 50 लाख डॉलर के ईनाम की घोषणा कर रखी है. ऐसे में तालिबान की सरकार को चीन से फंडिंग मिलने की आशंका को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन भड़के हुए हैं. तालिबान की सरकार में कई कुख्यात आतंकियों के शामिल होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चिंता जाहिर की है. बाइडेन ने कहा कि चीन को तालिबान के साथ वास्तविक समस्या है. मुझे यकीन है कि वे तालिबान के साथ कुछ हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं. देखिए ये वीडियो.

U.S. President Joe Biden said on Tuesday he was certain that China would try to work out an arrangement with the Taliban after the Islamic insurgents seized power in Afghanistan on August 15. Biden told reporters that China has a real problem with the Taliban. Watch this video to know what Joe Biden said.

Advertisement
Advertisement