scorecardresearch
 
Advertisement

Wuhan लैब से ही निकला Coronavirus! लीक हुई खुफिया अमेरिकी रिपोर्ट में क्या है

Wuhan लैब से ही निकला Coronavirus! लीक हुई खुफिया अमेरिकी रिपोर्ट में क्या है

क्या वुहान लैब से निकला था कोरोना का वायरस? एक बार फिर ये इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जिस खुफिया रिपोर्ट के आधार पर वायरस के स्रोत की जांच का आदेश दिया था वो रिपोर्ट अमेरिकी अखबार में लीक हो गई है. कल अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने सूत्रों के जरिये रिपोर्ट का हिस्सा प्रकाशित किया है. अमेरिका की सरकारी नेशनल लैबोरेटरी की रिपोर्ट में कहा गया है कि वुहान लैब से वायरस लीक होने की खबर काल्पनिक नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.

A report on the origins of COVID-19 by a US government national laboratory concluded that the hypothesis claiming the virus leaked from a Chinese lab in Wuhan is plausible and deserves further investigation, The Wall Street Journal reported on Monday, citing people familiar with the classified document. Watch this video.

Advertisement
Advertisement