scorecardresearch
 
Advertisement

Modi-Biden Virtual Meet: मोदी-बाइडेन की वर्चुअल बैठक आज, रूस के मुद्दे पर भारत से बात करेगा यूएस?

Modi-Biden Virtual Meet: मोदी-बाइडेन की वर्चुअल बैठक आज, रूस के मुद्दे पर भारत से बात करेगा यूएस?

Modi-Biden Virtual Meeting: आज प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक होनी है. जानकारी के मुताबिक रात करीब 8 बजे बैठक होगी. मीटिंग में कोविड, जलवायु संकट समेत कई मुद्दों पर बात होगी. इस बैठक को कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. रूस और यूक्रेन के मुद्दे के अलावा भी इस मीटिंग में और भी कई मुद्दों पर बात हो सकती है. इस वीडियो में देखें कि क्यों इतनी अहम है बाइडेन और मोदी की ये मीटिंग.

ON Monday there will be virtual meeting between PM Modi and Joe Biden. It is believed that this meet can be very important amid Russia-Ukraine War. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement