scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh धर्मांतरण मामले में आरोपी का गुनाह कुबूल करते हुए Video हुआ Viral

Uttar Pradesh धर्मांतरण मामले में आरोपी का गुनाह कुबूल करते हुए Video हुआ Viral

उत्तर प्रदेश धर्मांतरण मामले में शिकंजा और कसता जा रहा है. इसके तार ना सिर्फ दूसरे राज्यों से जुड़ रहे हैं बल्कि हवाला कनेक्शन भी सामने आ रहा है. आजतक से खास बातचीत में यूपी के मुख्य सचिव-गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि - विदेशी खाते का लेन-देन सामने आया है. उन्होंने - दावा किया कि धर्मांतरण के मामले में 150 मामलों को ट्रेस किया जा चुका है. धर्मांतरण मामले में गिरफ्त में आरोपी उमर गौतम का वायरल वीडियो भी सामने आया जिसमें वो खुद मान रहा है कि उसने एक हजार से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है.

The connection of the UP conversion case has not only reached other states but also to hawala. In a special conversation with Aaj Tak, UP Chief Secretary Avnish Awasthi said that foreign transaction has come to notice. A video of accused Umar Gautam confessing that he converted more than 1000 people has gone viral.

Advertisement
Advertisement