उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 सीटों में 67 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने हमारे 4 साल के कामों पर मुहर लगाया है. इसके अलावा उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के योगी को सीएम न बनने देने के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि औवैसी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं हैं. देखें वीडियो.
BJP has won 67 out of 75 seats in the district panchayat president election. During this, he said that the public has praised our 4 years' work. Along with this, he also reacted to Asaduddin Owaisi's statement of not allowing Yogi to become CM. He said that Owaisi is not in a position to give competition to the BJP in Uttar Pradesh. Watch video.