scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में PM का जोरदार चुनावी अभियान, आज Varanasi में होंगे Modi

Uttar Pradesh में PM का जोरदार चुनावी अभियान, आज Varanasi में होंगे Modi

उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार चुनावी अभियान जारी है. आज प्रधानमंत्री एक बार फिर वाराणसी में होंगे और करीब 21 सौ करोड़ की सौगात बांटेंगे. वाराणसी के जरिए पीएम का जोर पूर्वांचल की सियासत को साधने पर होगा. दिल्ली से निकलकर उनकी मंजिल होगी अपना संसदीय क्षेत्र वाराणसी. 10 दिन पहले ही पीएम ने वाराणसी के कायाकल्प की झांकी पूरे देश को दिखाई थी, आज वादों और इरादों की नई फेहरिस्त लेकर वो एक बार फिर भोलेनाथ के दरबार में हाजिर होने को तैयार हैं. आज काशी के करखियांव गांव में पीएम बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi will visit Varanasi in Uttar Pradesh again on Thursday to launch multiple development initiatives and schemes. The Prime Minister has visited his Lok Sabha constituency multiple times in recent days, ahead of the assembly elections in the state. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement