scorecardresearch
 
Advertisement

Purvanchal Expressway वे से होते हुए देर रात Lucknow पहुंची रथ यात्रा, देखें क्या बोले Akhilesh Yadav

Purvanchal Expressway वे से होते हुए देर रात Lucknow पहुंची रथ यात्रा, देखें क्या बोले Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश की चुनावी लड़ाई का नया अखाड़ा है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे. इस एक्सप्रेव को बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है तो समाजवादी पार्टी इल्जाम लगा रही है. कल गाजीपुर से अखिलेश यादव ने अपनी विजय रथ यात्रा शुरू की जो देर रात लखनऊ पहुंची. इस मौके पर अखिलेश ने फिर दोहराया कि यूपी में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी. सच यही है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस के रास्ते चुनावी लड़ाई की रफ्तार तेज हो चली है. दो दिन पहले जहां पीएम मोदी ने कार्यक्रम किया उसी एक्सप्रेस वे पर कल अखिलेश उतरे, इस भरोसे के साथ कि वो सूबे से बीजेपी का सफाया कर देंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As the 'Samajwadi Party Vijay Rath Yatra' culminated on Thursday, party chief Akhilesh Yadav said that Rath yatra may have ended but the real journey will end when the party will form government in the state. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement