scorecardresearch
 
Advertisement

Kasganj Encounter: कातिलों के खिलाफ एक्शन तेज, क्यों नहीं पकड़ा गया सिपाही का हत्यारा माफिया?

Kasganj Encounter: कातिलों के खिलाफ एक्शन तेज, क्यों नहीं पकड़ा गया सिपाही का हत्यारा माफिया?

यूपी के कासगंज में सिपाही की हत्या के बाद पुलिस की नींद टूटी है. कातिलों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं. इसे लेकर यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि दोषी नहीं बचेंगे, ऐसा दुस्साहस करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. कासगंज में इस संगीन वारदात को जिसने अंजाम दिया है, उसमें मुख्य नाम है मोती धीमर नाम के अपराधी का, जिसका गुनाहों से पुराना नाता रिश्ता है. यूपी पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी कासगंज में हैं. एडीजी विजय आनंद ने भी क्राइम सीन पर पहुंचकर जायजा लिया. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.

Advertisement
Advertisement