उन्नाव में दो लड़कियों की मौत के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा इस मामले में सच उजागर करने के लिए पुलिस की कई टीमें इंवेस्टिगेशन में जुटी हुई हैं. dog squad की मदद से कत्ल और कातिल की थ्योरी को भी खंगाला जा रहा. जानिए इस वीडियो में कि पुलिस इंवेस्टिगेशन में अब तक क्या निकल कर सामने आया है,परिवार ने क्या-क्या बताया. साथ ही हुए इस केस मे हुए तीन बड़े खुलासों के बारे में भी जानिए.
Terming the death of two girls in Unnao as unfortunate, Chief Minister Yogi Adityanath has sought a report from the DGP. Many police teams are involved in the investigation to reveal the truth of this incident. To know what has been revealed in the case so far, what is the statements of the girls family watch this video. Also know about the three big revelations of this case.