scorecardresearch
 
Advertisement

Mukhtar Ansari को लाने के लिए रोपड़ जेल रवाना हुई Uttar Pradesh पुलिस

Mukhtar Ansari को लाने के लिए रोपड़ जेल रवाना हुई Uttar Pradesh पुलिस

बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से लाने के लिए टीम रवाना हो गई है. सोमवार सुबह-सुबह बांदा पुलिस लाईन में फोर्स को एकत्रित किया गया है. पुलिस के जवानों के साथ एक बटालियन PAC भी रोपड़ भेजी गई है. पूरे मिशन को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा गोपनीयता बरती जा रही. सूत्रों के मुताबिक, सुबह पंजाब के लिए टीम रवाना हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बांदा जेल को किले में तब्दील कर दिया गया है. इसके अलावा जेल में सुरक्षा ऑडिट भी किया गया. इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट डीजी कारागार आनंद कुमार को भेज दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Uttar Pradesh police have left for Punjab on Monday to take custody of mafia don turned politician Mukhtar Ansari and bring him back from Ropar jail to Banda jail. On March 26, the Supreme Court had ordered the Punjab government to hand over Mukhtar Ansari back to UP Police within two weeks, ignoring pleas of the Punjab government.

Advertisement
Advertisement