उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनावों के लिए राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है. 5 साल में पहली बार सीएम योगी केशव मौर्य के घर 7 कालिदास मार्ग पर गये है. कोर कमेटी के सदस्यों की केशव मौर्या के घर पर लंच है. वहीं पार्टी संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह लखनऊ मे कार्यकर्ताओ के साथ बैठके कर रहे हैं. ऐसे में इन सभी लोगों का का केशव प्रसाद मौर्या के घर जाने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. देखें वीडियो.
BJP gets into the active mode for the 2022 assembly elections in Uttar Pradesh. For the first time in 5 years, CM Yogi has visited Keshav Maurya's house at 7 Kalidas Marg. Core committee members are also present at Deputy CM's residence. At the same time, the National General Secretary of the party organization BL Santosh and the state in-charge Radha Mohan Singh are holding meetings with the workers in Lucknow. Watch video.