scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli में टूटा Glacier, Tunnel में फंसे लोग; देखें Uttarakhand में तबाही की 10 तस्वीरें

Chamoli में टूटा Glacier, Tunnel में फंसे लोग; देखें Uttarakhand में तबाही की 10 तस्वीरें

उत्तराखंड में आई हिम त्रासदी के बाद लोगों को बचाने की जद्दोजहद दिन-रात जारी है. चमोली में रविवार की सुबह ग्लेशियर टूटने के बाद आए सैलाब ने अब तक 14 लोगों की जान ले ली है जबकि अभी भी कई लोग मलबे और टनल में फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और वायुसेना की टीम दिन-रात काम कर रही है.रविवार को टनल से आईटीबीपी के जवानों ने 16 लोगों को सुरक्षित निकाला जिसके बाद दूसरे सुरंग में भी 30 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. इस पर देर रात से ही एनडीआरएफ के जवान टनल  से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस वीडियो में देखें उत्तराखंड में तबाही की 10 तस्वीरें.

At least 10 people have died and several are still missing after a glacial burst in Uttarakhand's Chamoli district triggered massive flooding in the Dhauli Ganga, Rishi Ganga and Alaknanda rivers on Sunday. In this video, watch 10 pictures narrating horror story of Uttarakhand flood.

Advertisement
Advertisement