scorecardresearch
 
Advertisement

Tirath Singh Rawat के 'फटी जींस' वाले बयान के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

Tirath Singh Rawat के 'फटी जींस' वाले बयान के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

क्या किसी महिला के संस्कारों को उसके लिबास से तौला जा सकता है? क्या किसी महिला की कामयाबी को महज उसके पहनावे से परखा जा सकता है? जवाब है नहीं. लेकिन उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी जुबानी इसकी पूरी परिभाषा क्या गढ़ी, महिलाओं की फटी जींस पर अजब बयान दे डाला. उस बेतुके बयान के बाद संसद से सड़क तक बयानों के बवंडर उड़ने लगे, खासकर महिलाओं ने सीएम तीरथ पर जबरदस्त प्रहार किया है. सवाल हम भी पूछते हैं- क्या पहनावे से तय करेंगे महिलाओं का कैरेक्टर?

Advertisement
Advertisement