उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है- महिलाओं को फटी हुई जीन्स यानी Ripped jeans में देखकर हैरानी होती है. तीरथ सिंह रावत पूछते हैं कि फटी हुई जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों को क्या संस्कार देती होंगी ? तो सवाल उठता है कि अब तक जिस तरह के फरमान और सोच लड़कियों के पहनावे को लेकर खाप पंचायतों की रही, क्या खाप पंचायत जैसे ही सरकार-मुख्यमंत्री सोचने लगे ? सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार दे चुकी है. इसका सीधा सा मतलब है कि भारत के नागरिक को क्या खाना है, क्या पीना है, क्या पहनना है इसकी आजादी संविधान देता है. लेकिन जिस संविधान की कसम खाकर तीरथ सिंह रावत इसी महीने उत्तराखंड की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, वो बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला में पहुंचे तो संविधान की जगह अपने हिसाब से संस्कारों की ज्ञान गंगा बहाने लगे. देखें ये रिपोर्ट.