scorecardresearch
 
Advertisement

Dehradun में मूसलाधार बारिश से आफत, Rescue में लगीं SDRF की टीमें

Dehradun में मूसलाधार बारिश से आफत, Rescue में लगीं SDRF की टीमें

उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार को आसमान से आफत बरसी. यहां लगातार 7 घंटे तक बारिश होने से हालात बिगड़ गए. सड़कों पर सैलाब आ गया. लोगों के घरों में पानी भर गया. संतला देवी इलाके में तो दो बार बादल फटे, जिससे हालात और बेकाबू हो गए. हालांकि, गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. भारी बारिश से नदियां उफान में हैं. देहरादून के आईटी पार्क जैसे पॉश इलाके में भी सड़कों पर नदियां बहने लगीं. पानी इतनी तेज रफ्तार से सड़कों पर बहने लगा कि गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया. कई गाड़ियां इस दौरान सड़क पर ही फंस गई. सड़क पार कराने के लिए भी SDRF को आना पड़ा. आईटी पार्क से ही SDRF ने 12 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement