scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand को त्रासदी से उबारने के लिए कैसा चल रहा Rescue? Amit Shah ने संसद में बताया

Uttarakhand को त्रासदी से उबारने के लिए कैसा चल रहा Rescue? Amit Shah ने संसद में बताया

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब ने बड़ा नुकसान किया है. इस प्राकृतिक आपदा ने जान और माल दोनों को ही गहरा आघात पहुंचाया है. राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक इस घटना के बाद पूरी सक्रियता के साथ राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. इस घटना पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया. अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने बताया है कि बाढ़ से निचले क्षेत्र में अब कोई खतरा नहीं है. साथ ही साथ जलस्तर में भी कमी आ रही है. केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां हालात पर नजर रखे हुए हैं.

Home Minister Amit Shah spoke in Rajya Sabha about the flash flood in Uttarakhand. The Home Minister gave a detailed account of the tragedy and the rescue operation that is underway in the disaster hit areas. Watch the video to know what Amit Shah told the Rajya Sabha.

Advertisement
Advertisement