प्रलय से पुनर्निर्माण तक. जिन लोगों को केदारनाथ में 2013 में आया जल प्रलय याद है, उन्हें ये भी याद होगा कि केदारनाथ को फिर से पुराने गौरव के साथ खड़ा करना कितना मुश्किल संकल्प था. आज उस संकल्प के सिद्ध होने का दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में थे. बाबा केदार के दर्शन-पूजन के साथ पीएम ने चार सौ करोड़ की सौगात भी सौंपी है. देखें ये रिपोर्ट.
Prime Minister Narendra Modi offered prayers at the Kedarnath temple and performed 'aarti' at the shrine early Friday. He then unveiled the statue of Adi Guru Shankaracharya, the 8th-century seer who had attained Moksha at Kedarnath.