scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Glacier Burst: डैम पर फंसे लोग और सामने मौत, 7 फरवरी को पानी ने ऐसे मचाई थी तबाही!

Chamoli Glacier Burst: डैम पर फंसे लोग और सामने मौत, 7 फरवरी को पानी ने ऐसे मचाई थी तबाही!

चमोली के तपोवन में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन और कामयाबी के बीच अभी भी करीब 60 मीटर का फासला है. सुरंग के अंदर 30 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने का अंदेशा है. रेस्क्यू टीमों में 600 से ज्यादा लोग लगातार मलबा निकालने में जुटे हैं. इस हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 170 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. 7 फरवरी को चमोली में आए सैलाब की खौफनाक तस्वीर सामने आई हैं. ग्लेशियर फटने के बाद जब तेज आवाज के साथ तपोवन बांध की तरफ मलबे का सैलाब बढ़ने लगा तो तो कई कर्मचारी जान बचाने के लिए बांध के ऊपर चले गए. सैलाब इतना भयानक था कि इसके आगे बांध की ऊंचाई भी बौनी साबित हुई. लोग बचने की कोशिश में यहां वहां भागते रहे लेकिन एक मलबे की एक ताकतवर सबको बहा ले गई. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement