scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli में Glacier Burst के बाद सुरंग में ऑपरेशन जिंदगी, 100 मीटर अंदर रेसक्यू टीम!

Chamoli में Glacier Burst के बाद सुरंग में ऑपरेशन जिंदगी, 100 मीटर अंदर रेसक्यू टीम!

उत्तराखंड में कुदरत ने कहर बरपाया लेकिन, जिंदगी की जंग जारी है. सुरंग में 37 लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सेना, आईटीबीपी और एसडीआरफ की टीम लगी है. आजतक के पास सुरंग के अंदर की तस्वीर है, जहां लगातार मलबे को हटाया जा रहा है. मौके पर डॉग स्क्वाड भी है, जिसकी मदद सुरंग में फंसे लोगों को चमोली में कुदरत की तबाही के बाद जिंदगी बचाने का मिशन जोर शोर से जारी है. बचाव टीमें सुबह से दूसरी सुरंग को खोलने में जुटी हैं. मलबे से 19 शव निकाले जा चुके हैं. वहीं रेस्क्यू टीमों ने अब तक 15 जिंदगियां बचाई हैं. पहली सुरंग से 12 लोगों को बचाया गया और दूसरी सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक आपदा में अभी भी 202 लोग लापता हैं. अभी तक करीब 100 मीटर तक बचाव टीमें पहुंच चुकी हैं. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement