scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Glacier Burst: तपोवन टनल में फंसे कई लोग, बाढ़ का खतरा नहीं, राहत में जुटे ITBP-सेना का जवान!

Chamoli Glacier Burst: तपोवन टनल में फंसे कई लोग, बाढ़ का खतरा नहीं, राहत में जुटे ITBP-सेना का जवान!

उत्तराखंड में आज सुबह सुबह कुदरत का कहर टूट पड़ा. चमेली जिले में ग्लेशियर टूटने से भीषण सैलाब के हालात बन गए हैं. पावर प्रोजेक्ट और कई मकान मलबे के सैलाब में जमींदोज हो गए हैं. कई लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF, ITBP और सेना की भी मदद ली जा रही है. पहाड़ों को चकनाचूर करते हुए बहते पानी की गड़गड़ाहट से उत्तराखंड एक बार फिर से दहल उठा है. पानी की तेज धार किनारों को तोड़ते हुए आसपास सबकुछ समेटकर निगल जाने पर आमादा है. कुदरत का ये कहर दिखाई दिया है चमोली में. धौली नदी में इतना पानी पहले कभी किसी ने नहीं देखा. इस भीषण सैलाब की वजह है, हजारों टन वजन का वो ग्लेशियर जो सुबह के वक्त भरभराकर टूट गया. देखें खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement