उत्तराखंड में बड़ा प्राकृतिक हादसा हुआ है. चमोली में ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही हुई है. सैलाब में 150 से ज्यादा लोगों के बहने की खबर है. कई घर बह गए, ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में भारी तबाही हुई. देखते ही देखते सैलाब की चपेट में पूरा प्रोजेक्ट आ गया. राहत और बचाव का काम जारी है. प्रधानमंत्री ने सीएम त्रिवेंद्र रावत से बात की. गृह मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. गृहमंत्री अमित शाह खुद हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं. वहीं ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां एनटीपीसी प्रोजेक्ट से 10 शव बरामद हुए. साथ ही टनल में 15 से 20 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 120 लोग काम कर रहे थे. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.