scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli के Tapovan सुरंग में जारी Rescue ऑपरेशन, आपदा में अब तक 200 से ज्यादा लोग लापता!

Chamoli के Tapovan सुरंग में जारी Rescue ऑपरेशन, आपदा में अब तक 200 से ज्यादा लोग लापता!

चमोली में कुदरत की तबाही के बाद जिंदगी बचाने का मिशन जोरशोर से जारी है. बचाव टीमें सुबह से दूसरी सुरंग को खोलने में जुटी हैं. आपदा के शिकार बने 200 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. तपोवन सुरंग में करीब 30 लोगों के फंसे होने की बात सामने आ रही है. वहीं रेस्क्यू टीमों ने अब तक 27 जिंदगियां बचाई हैं. पहली सुरंग से 12 लोगों को बचाया गया और दूसरी सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक करीब 200 मीटर तक बचाव टीमें पहुंच चुकी हैं जबकि अलग अलग जगहों पर मलबे से 19 शव निकाले जा चुके हैं. तपोवन में धौली नदी के बांध पर बने हाइडल प्रोजेक्ट पर कल ग्लेशियर कहर बनकर टूट पड़ा, उस तबाही से उत्तराखंड अब तक जूझ रहा है. तबाही कितनी भयंकर थी इसे 3 तस्वीरों के जरिए आपको दिखाते हैं. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement