scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Glacier Burst: अब तक 166 लोग लापता, 38 के मिले शव! गुजरते वक्त के साथ लोगों में खत्म होता सब्र!

Chamoli Glacier Burst: अब तक 166 लोग लापता, 38 के मिले शव! गुजरते वक्त के साथ लोगों में खत्म होता सब्र!

उत्तराखंड आपदा को 7 दिन हो गए लेकिन जिंदगी की जंग जारी है. अब तो तबाही से निकली झील भी डरा रही है. झील का पानी रिस रहा है. खतरा है कि नदी का बढ़ता पानी फिर सुरंग तक ना पहुंच जाए. आफत अभी टली नहीं है. ग्लेशियर टूटने से बनी झील से लगातार पानी आ रहा है. डर है कि ये फलैश फ्लड न बन जाए. उत्तराखंड में एक ओर राहत और बचाव का काम चल रहा है. दूसरी ओर लोगों को गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. कुछ लोगों को तो पता ही नहीं है कि उके अपने अब भी जिंदा है भी या नहीं. 7 दिन बाद भी 166 लोग लापता हैं. उत्तराखंड आपदा में सैंकड़ों गांवों के संपर्क कट गए. अब उन्हें जोड़ने का काम चल रहा है. सेना और आईबीपी के जांबाज नदी की तेज धार के ऊपर तारों के पुल और झूले बना रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement