scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों पर बेमौसम बारिश और बर्फीले तूफान, जगह-जगह फंसे सैलानी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

पहाड़ों पर बेमौसम बारिश और बर्फीले तूफान, जगह-जगह फंसे सैलानी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक कुदरत का कहर बरपा है. बेमौसम की बारिश और बर्फीले तूफान कई सैलानियों की सांसें छीन ली. हालांकि मुश्किल ऑपरेशन के बाद कुछ इलाकों से सैलानियों को एसडीआरएफ और एयरफोर्स ने बचा लिया. भयंकर बर्फानी तूफान के बीच कुछ लोग फंस गए थे. लेकिन रेस्क्यू एजेसियों ने कई फुट तक जमी बर्फ के बीच इनको ढूंढ निकाला और फिर अंजाम दिया एक मुश्किल ऑपरेशन को. काम मुश्किल था लेकिन कुछ सैलानियों ने हिम्मत दिखाई और और कुछ एसडीआरएफ का अनुभव काम आया. लाहौल स्पीती में तो सैलानी बचा लिए गए लेकिन उत्तरकाशी के हर्षिल में कुछ सैलानी उतने खुशकिस्मत नहीं रहे. यहां भी मौसम की जानलेवा मार पड़ी. देखें पूरी रिपोर्ट.

From Uttarakhand to Himachal, nature has wreaked havoc. The unseasonal rain and snowstorm landed tourists in trouble. However, after a difficult operation, the SDRF and Air Force rescued the tourists from some areas. In Lahaul Spiti, the tourists were saved, but some tourists were stuck in Harshil of Uttarkashi. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement