scorecardresearch
 
Advertisement

अगले चुनावों में पार्टी करेगी पहले से भी बेहतर प्रदर्शन, बोले Trivendra Singh Rawat

अगले चुनावों में पार्टी करेगी पहले से भी बेहतर प्रदर्शन, बोले Trivendra Singh Rawat

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नया तीरथ सिंह रावत को नए सीएम के तौर पर चुना गया है. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि 4 साल तक उनको उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के तौर वह पहले भी पार्टी की सेवा करते आए हैं. कार्यकर्ता एक ऐसा पद है, जिसे उनसे कोई नहीं छीन सकता. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी का यह फैसला प्रदेश में भाजपा की सीटों में और इजाफा करेगा. अगले चुनावों में पार्टी पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. देखें वीडियो.

After the resignation of Trivendra Singh Rawat, Tirath Singh Rawat has been elected as the new CM of Uttarakhand. During this, Trivendra Singh Rawat said that he is fortunate that he got a chance to serve the Uttarakhand for 4 years. He also said that as a worker, he has been serving the party in the past as well. He said that this decision of the party will further increase the seats of BJP in the state. In the next elections, the party will perform even better than before. Watch the video.

Advertisement
Advertisement