scorecardresearch
 
Advertisement

Tapovan टनल में भरा पानी, Rescue Team को रोकना पड़ा Operation, जलस्तर घटने के बाद शुरू होगा काम!

Tapovan टनल में भरा पानी, Rescue Team को रोकना पड़ा Operation, जलस्तर घटने के बाद शुरू होगा काम!

उत्तराखंड के तपोवन में राहत कार्य रोकना पड़ा है. अलकनंदा नदी में अचानक जलस्तर बढने से वहां अफरातफरी मच गई है. राहत एजेंसियो ने ऐहतियातन लोगों को वहां से हट जाने को कहा है. डर है कि जलस्तर बढ जाने से सुरंग के भीतर भी हालात बदल सकते हैं. रेस्क्यू टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि नदी और टनल आपस में मिल गए हैं, इस वजह से मुश्किल आ रहा है. लिस्ट के मुताबिक 39 मजदूर फंसे हो सकते हैं, लेकिन वे टनल के किस हिस्से में फंसे में हैं, यह कहना मुश्किल है. रेस्क्यू का काम फिलहाल रोक दिया गया है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement