scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले तीन दिन काफी भारी, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले तीन दिन काफी भारी, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड पर अगले तीन दिन भारी हैं. मौसम विभाग ने 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश से जगह जगह भूस्खलन बो रहा है जिसकी वजह से रास्ते जाम हो रहे हैं. पिछले एक महीने से मौसम ने इस प्रदेश का बुरा हाल कर रखा है. एक महीने से रह-रह कर होती तेज बारिश से पहाड़ भीतर तक गीले हैं और किसी जर्जर मकान की तरह जहां तहां दरक पड़ते हैं, रास्ते अवरूद्ध कर देते हैं. अपनी स्तब्ध आखों से लोग कुदरत का कोप देख रहे हैं, जहां तहां फंस रहे हैं तो कई कई दिनों तक फंसे रह जाते हैं. कल उत्तराखंड में सीजन का तीसरा बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. इस वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. सच ये है कि पूरे सूबे में जगह जगह हो रहे भू स्खलन ने लोगों को आफत में डाल रखा है. देखें ये एपिसोड.

The next three days would be too difficult for Uttarakhand as there is preidction of incessat rainfall. The Meteorological Department has issued a red alert for 3 days. Due to heavy rains, landslides are being sown in places due to which the roads are getting blocked. On Sunday, the third major landslide of the season happened in Uttarakhand. Due to this normal public life was badly affected. The truth is that the landslides happening all over the state have put people in trouble. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement