scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand में बारिश का कहर, CM Dhami ने खुद संभाला मोर्चा

Uttarakhand में बारिश का कहर, CM Dhami ने खुद संभाला मोर्चा

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. आज भी राज्य में अलर्ट है. उत्तराखंड में कुदरत के कहर को देखते हुए धामी सरकार अलर्ट है. देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद ही मोर्चा संभालते हुए बीती रात स्टेट डिजास्टर कंट्रोल रुम पहुंच गए. अधिकारियों के साथ बात की, जिले में तैनात अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए. वहीं सीएम धामी को गृहमंत्री अमित शाह ने हर संभव मदद का भरोसा दिया. फिलहाल लोग बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं ताकि जिंदगी पटरी पर लौट सके. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In view of the heavy rain warning in Uttarakhand, chief minister Pushkar Singh Dhami assured that all arrangements have been made and alerts issued to take care of any emergency situation.Meanwhile, the CM urged all devotees undertaking Char Dham Yatra to postpone the yatra by a day or two amid heavy rain alert and safety concerns. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement