scorecardresearch
 
Advertisement

'उसकी उपस्थिति सुरक्षा का एहसास करवाती थी', देखें CDS Bipin के निधन पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat

'उसकी उपस्थिति सुरक्षा का एहसास करवाती थी', देखें CDS Bipin के निधन पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने देश के पहले सीडीएम बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की अपूरणीय क्षति है और उत्तराखंड आज आंसुओं में डूबा हुआ है. उन्होंन कहा कि हमारा दोहरा दुख है. एक तो उत्तराखंड को महान पुत्र को खोने का दुख है और दूसरा ऐसे पुत्र को खोने का दुख है, जो देश के लिए बहुत-बहुत ऊंची सेवाएं दे रहा था, जिससे देश को बहुत अपेक्षाएं थीं. देखें आजतक संवाददाता से हरीश रावत की खास बातचीत.

CDS General Bipin Rawat and his wife Madhulika were cremated with full military honours at Delhi's Brar Square crematorium on Friday. Their daughters, Kritika and Tarini, performed the final rites. Uttrakhand fromer Chief Minister Harish Rawat pays final respects to CDS.

Advertisement
Advertisement