उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने देश के पहले सीडीएम बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की अपूरणीय क्षति है और उत्तराखंड आज आंसुओं में डूबा हुआ है. उन्होंन कहा कि हमारा दोहरा दुख है. एक तो उत्तराखंड को महान पुत्र को खोने का दुख है और दूसरा ऐसे पुत्र को खोने का दुख है, जो देश के लिए बहुत-बहुत ऊंची सेवाएं दे रहा था, जिससे देश को बहुत अपेक्षाएं थीं. देखें आजतक संवाददाता से हरीश रावत की खास बातचीत.