जोशीमठ ही एक ऐसा शहर नहीं है जो धंस रहा है. ऐसे कई शहर हैं जिनके हालात कुछ समय बाद जोशीमठ जैसे गो जाएंगे. इनमें चमोली का कर्णप्रयाग है. उत्तरकाशी की बरकोट तहसील है, जहां 9 हज़ार से ज्यादा लोग रहते हैं. उत्तरकाशी का नेरी और हडियारी इलाका भी इसमें है.
Joshimath is not the only town that is sinking. There are many cities whose situation will go like Joshimath after some time.